भजने के लिए सृजे गये हम
आते तेरे पास लाते हृदय हम,
करते तेरी हम उपासना
साधना आराधना।
1 आदि में था वचन,
वचन परमेश्वर के ही संग,
वचन परमेश्वर ही था
सब कुछ हुआ वचन द्वारा
महिमा सामर्थ आदर के योग्य
मेरा प्रभु यीशु।
2 आकाश और पृथ्वी बनाया
सारे जग को रचाया,
मुझको भी अपने स्वरुप में
इंन्सान करके बनाया
महिमा सामर्थ आदर के योग्य
मेरा प्रभु यीशु ।
3 दुनिया बनाने के पहिले
चुना था मुझको दया से,
करने तेरी धन्य सेवा
आत्मा सच्चाई आशा से,
महिमा सामर्थ आदर के योग्य
मेरा प्रभु यीशु ।