354 |
355छोटी छोटी जीवन गाड़ी |
356 |
Song | Instrumental |
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है दूर दूर वह जाती है, कैसी अद्भुत गाड़ी है। (2) 1 दो स्टेशन होते है, स्वर्ग और नरक बोलते है , मार्ग जो स्वर्ग को जाता है, बाईबल में वह मिलता है । 2 इन्जन डराइवर नहीं है पर दो पाँवों से चलती है, मौत की घण्टी बजती है, तभी गाड़ी रूकती है ।