Return to Index

2

3

परमात्मा वन्दना सुन्दरानन

4
SongInstrumental

परमात्मा वन्दना सुन्दरानन, नर लोक में तू आ गया जीवपालक! 1 संकट को तूने सहा कैसे बेमिसाल, ऐसे भयानक क्रूस पर तूने जान दी । 2 निन्दित होके लोक की घोर निन्दया, तूने सभी कैसे सहा यीशु प्रेमवान। 3 दीन जनों के हेतु यह सर्व दीनता, कैसे महान तू दीनित हो गया दयाल। 4 धूलों में हम जो रहे निन्दितों की यह, श्रेष्ठ पद कहाँ से है यीशु वन्दित। 5 ऐसी महान कृपा का मैं पात्र न रहा, तूने महान दया करी जीवदायका। 6 ज्ञान परम वैभव सारे जीवद, सारे मिलने योग्य है तू दयानिधे। 7 सुन्दर पद पंकज है समाश्रय, उस में युगों रहेंगे हम सुन्दराधिप।