गुनाह की सजा (जहन्नम-2) (3)
ऐ गुणाहगार तू समझ ले,
यह सारी चीजें (फानी है-2) (3)
अनदेखी चीजें अब्दी है।
को- यीशु राजा आयेगा बहुत जल्दी आयेगा
आसमान पर ले जाने को हमको।
1 अब छोड़ दुनिया के (सुखों को-2) (3)
कि उसकी खुशी जाती है,
होगी तमाम जब (ज़िन्दगी-2) (3)
कोई कौड़ी साथ न जाएगी।
2 यीशु के खून के (चश्मे को-2) (3)
देख बहता कलवरी से,
गुनाह सब होंगे (तेरे दूर-2) (3)
उसमें जल्द गोता खाने से।
3 मैं तो था बहुत (गुनहगार-2) (3)
यीशु ने मुझको किया साफ,
क्यों नही आता (उसके पास-2) (3)
ताकि तू भी हो बिल्कुल साफ ।