Return to Index

289

290

तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु

291
SongInstrumental

तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु पूरी तौर से अभी, तेरे ही समान होने के लिए, मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु। 1 दलदल की कीच से मुझे उभारा, चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए, क्षमा किया है तमाम पापों को स्मरण करता हूं कि मैं मिट्टी ही हूँ। 2 कलवरी पर बलिदान हुआ तू, दान और दाता है तू मेरे लिए, विश्वास में स्थिर रहूँगा, और तुझ से ज्यादा मैं प्रेम करूँगा । 3 टूटा हुआ मन चाहता है तू, कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में, नया बनाया दया करके, स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया ।