विश्वासियों, विश्वास से
यीशु के पीछे चलते रहो,
उजले वस्त्र पहिन लो तुम
पापों के वस्त्र बदल डालो तुम।
1 जीवन में तुफान आएगें
तेरे कदम डगमाएगें,
अपने ही तुझको सताएगें
डरना नहीं रूकना नहीं
बढ़ते चले जाओ विश्वासियों ।
2 जीवन में जितनी बेचैनी हो
मुश्किल मुसीबत बीमारी हो
या बोझ पापों का भारी हो,
नाम ऐ मसीह लेते हुए
बढ़ते चले जाओ विश्वासियों।
3 झंडा मसीह का उठाना है
उसके वचन को फैलाना है
हर एक जीवन बचाना है,
हिम्मत नहीं हारेंगे हम
बढ़ते चले जाओ विश्वासियों।