Return to Index

226

227

जय-जय प्रभु यीशु की-2

228
SongInstrumental

जय-जय प्रभु यीशु की-2 हमको बचाने आया जगत में, उसकी स्तुति करो, गाओ खुशी के गीत, हे धरती हे आकाश, आया मसीह जगत में, पाप को करने नाश। 1 खून की धारा बहती सूली से, जिसमें धुले सब पाप धो लो अब तुम अपने हृदय को, जिसमें रहे न दाग। 2 ग्रहण करो तुम आज प्रभु को, प्रेम की बहती धार, उसको बना लो खेवनहारा, नाव लगा लो पार। 3 वापस आता मेरा प्रभु जी, ले जाएगा साथ आशा मेरी अब तो यही है, चलो तुम मेरे साथ । 4 हरदम होंगे साथ यीशु के, खुशी और शान्ति आराम, आएगा वह लेने तुम्हें भी, रहना तुम भी तैयार।