Return to Index

210

211

सिय्योन देश हमारा है देश

212
SongInstrumental

सिय्योन देश हमारा है देश रहते है हम परदेश जायेंगे हम अपने देश हाल्लेलूयाह-4 1 मन ना लगाये यहाँ, जाना है हमको वहाँ यहाँ के सुखों का अन्त होगा वहाँ के सुखों का अन्त न होगा। 2 दुख जो हमारे यहाँ न होंगे फिर वहाँ, सारे दुखों का अन्त होगा, दुख के ये आंसू यीशु पोंछेगा। 3 आयेगा यीशु यहाँ ले जायेगा हमको वहाँ, वायदा यीशु का पूरा होगा, अनन्त जीवन हमको मिलेगा ।