Return to Index

203

204

मन्दिर खुदाये पाक का प्यारों तुम्ही तो हो

205
SongInstrumental

मन्दिर खुदाये पाक का प्यारों तुम्ही तो हो, घर उसका पाक रखना, वो भी तुम्ही तो हो । 1 अंधकार इस जहान का, भटकायेगा तुम्हे, डरना नहीं संसार की ज्योति तुम्ही तो हो, मुंजी मसीहे पाक का, खत भी तुम्ही तो हो घर उसका पाक रखना, वो भी तुम्ही तो हो । 2 अब से दुआएँ पाक जो माँगेगे इस जगह, देगा जवाब उसके अपने तुम्ही तो हो, मुंजी मसीहे पाक का, खत भी तुम्ही तो हो, घर उसका पाक रखना, वो भी तुम्ही तो हो ।