181 |
182तुझ जैसा न कोई मेरे प्यारे हे यीशु |
183 |
Song | Instrumental |
तुझ जैसा न कोई मेरे प्यारे हे यीशु, है न कोई शहंशाह इस जहां में तेरे सिवाए। 1 यीशु मसीह सच्चा ईश्वर दया से भरा परमेश्वर, तारण करने जन्मा है वह बलिदान वह सूली पर, जी उठा वह तीसरे दिन, स्तुति जय हो दाता की स्तुति हो स्तुति हो, राजा की।