Return to Index

159

160

मुझे अपना दीदार पहचानने दो

161
SongInstrumental

मुझे अपना दीदार पहचानने दो, मुझे भक्ति करने का कुछ ज्ञान दे दो, हे यीशु मुझे तुम अपना बना लो, मुझे सेवा करने का वरदान दे दो । 1 मेरे मन के मन्दिर में आकर विराजो, मुझे प्रेम करने का वरदान दे दो, मैं जब डगमगाऊँ परीक्षा में आकर, मुझे उस समय बल हे बलवान दे दो। 2 मैं सत पथ पर जीवन को बलिदान कर दूं, मुझे ऐसी हिम्मत जिगर जान दे दो, जीवन नदी में भवर गहरे गहरे, यह नय्या ना डूबे तुम ही ध्यान दे दो।।