Return to Index

156

157

यीशु है मेरा कैसा विलास

158
SongInstrumental

यीशु है मेरा कैसा विलास मन में वह देता आनन्द और आस, मुक्ति का भागी स्वर्ग मेरा घर, उसमें मैं रहता सदा निडर। कोः- यह मेरा हाल है यह मेरा गान, उसी का यश मैं करता बखान। (2) 1 पूरा भरोसा आनन्द और सुख, अब मुझे है न चिंता न दुख, ख्रिस्त से ही हुआ दया का ज्ञान, दूतगण अब करते प्रेम का बखान। 2 ख्रिस्त पर मैं रखता पूरा विश्वास, रहता सुरक्षित उसी के पास, उसी के प्रेम से पाता विश्राम, जाऊंगा अन्त में स्वर्गीय धाम ।