यह बाइबल मेरी जिन्दगी है,
यह बाइबल खुदा का कलाम,
खुदा ने जहाँ को दिया है
बड़ा बेशकीमत इनाम,
यह बाइबल -3
यह बाइबल खुदा का कलाम ।
1 यह बाइबल हमें है बताती,
गुनाहों से तुम दूर रहना,
यह बाग-ए-अदन एक दुनिया,
गुनाहों के फल तुम न चखना,
यह बाइबल है एक ढाल उसकी,
खुदा का है ये इन्तजाम ।
2 है मूसा का फरमान इसमें,
है दाऊद का ईमान इसमें,
खुदा की मुहब्बत बताती,
है पतरस का अरमान इसमें,
गुनाहों से माफी की कुन्जी,
मसीहा की है ये जुबान ।
3 मसीहा जो दुनिया में आया,
नया एक पैगाम लाया,
फतह पाई मौत पे उसने,
है शैतान से हमको बचाया,
हमेशा का देके यह जीवन,
खुशी और दिया इत्मिनान ।