शान्ति का राजा आ रहा है, होवे जय जयकार, (2)
राजाओं के राजा यीशु मसीह की होवे जय जयकार। (2)
1 बालक उसका स्वागत करते
राह में अपने कपड़े बिछाते,
इतना गहरा प्यार दिखाते
मानो अपने दिल है बिछाते,
ऊंचे स्वर से दिल से कहते,
होवे जय जयकार।
2 होशन्ना के नारे उनके सारे
आकाश में गूंज रहे है,
श्रद्धा भक्ति और खुशी से
दिल भी अपने झूम रहे है,
पराक्रमी यीशु मसीह की
होवे जय जयकार।
3 सुनने वालों आज दिलों को
सामने उसके अर्पण कर दो,
खाली दिलों को अर्पण करके
उसकी महिमा का दर्शन कर लो,
साथ हमारे आवाज मिलाओ
होवे जय जयकार।