सेनाओं का यहोवा प्रभु महान,
आता है बादलों पर सर्वशक्तिमान,
आता है - 3 वह आता है।
1 सब दीन धर्म जातियों का न्याय करने को,
सब पापियों के पापों का उद्धार करने को,
वह दीन बन्धु जग का त्राता जग को तरने को।
2 शैतान उसकी सेना का संहार करने को,
नरक के अग्निकुंड का आहार करने को,
दुनिया की सारी जातियों पर राज करने को।
3 सिंहासनों पर सोने के विराजमां है जो,
स्वर्गदूतों और सन्तों का पासबां है जो,
नरसिगों की आवाज़ों से जहान गूंज उठा ।