एक आग हर दिल में हम को जलाना है,
भटके हुए जीवन को प्रभु से मिलाना है।
1 संसार की आशा भरी नज़रें हम ही पर है,
उद्धार का सन्देश भी कांधों के ऊपर है,
एक दीप से लाखों दीये हमको जलाना है ।
2 इतने सरल ये रास्ते, कल न खुले होंगे,
प्रचार के अवसर हमें फिर न मिले होंगे,
तैयार रहना हर घड़ी खुद को मिटाना है ।
3 बरबाद इस संसार की हम को चुनौती है,
जोखिम भरे हैं रास्ते तकलीफ होती हैं,
रूकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते ही जाना है।