Return to Index

144

145

एक आग हर दिल में हम को जलाना है

146
SongInstrumental

एक आग हर दिल में हम को जलाना है, भटके हुए जीवन को प्रभु से मिलाना है। 1 संसार की आशा भरी नज़रें हम ही पर है, उद्धार का सन्देश भी कांधों के ऊपर है, एक दीप से लाखों दीये हमको जलाना है । 2 इतने सरल ये रास्ते, कल न खुले होंगे, प्रचार के अवसर हमें फिर न मिले होंगे, तैयार रहना हर घड़ी खुद को मिटाना है । 3 बरबाद इस संसार की हम को चुनौती है, जोखिम भरे हैं रास्ते तकलीफ होती हैं, रूकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते ही जाना है।