Return to Index

143

144

बे खबर बे खबर बे खबर

145
SongInstrumental

बे खबर, बे खबर, बे खबर तेरी मंजिल है मंजिल किधर? तुझको यीशु पुकारे उधर, उसकी राहों में करले सफ़र। 1 अपने दुःख उसको दे दे वहाँ, न रहेगा गम का निशान, कितना प्यारा है वह मेहरबाँ, उसकी तारीफ गाएँ जहां, अब न डर (3) झूमकर गीत गा बे फिकर। तुझ को यीशु .. 2 बख़्शता है गुनाह वह हज़ार उसका कितना बड़ा है प्यार, मेरा मुंजी मेरा राजदार, उसी से क्यों न हो मेरा प्यार, बे फिकर (3) अब तो तू पहचान उसका प्यार। तुझको यीशु.... 3 उसको अपना बना ले अभी, फिर न होगी मुसीबत कभी, माँग ले हो ज़रूरत जो भी, आया है प्यारा मसीह, दौड़कर (3) उसके दामन को तू ले पकड़। तुझ को यीशु...