बे खबर, बे खबर, बे खबर
तेरी मंजिल है मंजिल किधर?
तुझको यीशु पुकारे उधर,
उसकी राहों में करले सफ़र।
1 अपने दुःख उसको दे दे वहाँ,
न रहेगा गम का निशान,
कितना प्यारा है वह मेहरबाँ,
उसकी तारीफ गाएँ जहां,
अब न डर (3) झूमकर गीत गा बे फिकर। तुझ को यीशु ..
2 बख़्शता है गुनाह वह हज़ार
उसका कितना बड़ा है प्यार,
मेरा मुंजी मेरा राजदार,
उसी से क्यों न हो मेरा प्यार,
बे फिकर (3) अब तो तू पहचान उसका प्यार। तुझको यीशु....
3 उसको अपना बना ले अभी,
फिर न होगी मुसीबत कभी,
माँग ले हो ज़रूरत जो भी,
आया है प्यारा मसीह,
दौड़कर (3) उसके दामन को तू ले पकड़। तुझ को यीशु...