Return to Index

141

142

मसीह तू हमको बचा ले

143
SongInstrumental

मसीह तू हमको बचा ले गुनाहों से छुड़ा ले, टूटी हुई है ये नय्या, मसीहा तू पार लगा दे। 1 पतवार डूब चुकी है, दिखता नहीं है किनारा, ऐसे में ऐ मसीहा दिखता तू ही सहारा। 2 नैया फंसी है भवर में, और दूर है किनारा, यीशु है मुंजी मेरा, मुझको है जान से प्यारा। 3 ये सुबह जा रही है, वो रात आ रही है, हमको तू रास्ता बता दे, आंखें पथरा रही हैं।