141 |
142मसीह तू हमको बचा ले |
143 |
Song | Instrumental |
मसीह तू हमको बचा ले गुनाहों से छुड़ा ले, टूटी हुई है ये नय्या, मसीहा तू पार लगा दे। 1 पतवार डूब चुकी है, दिखता नहीं है किनारा, ऐसे में ऐ मसीहा दिखता तू ही सहारा। 2 नैया फंसी है भवर में, और दूर है किनारा, यीशु है मुंजी मेरा, मुझको है जान से प्यारा। 3 ये सुबह जा रही है, वो रात आ रही है, हमको तू रास्ता बता दे, आंखें पथरा रही हैं।