Return to Index

133

134

मैं न भूल सकता

135
SongInstrumental

मैं न भूल सकता, सूली पर मेरा यीशु मसीह, खून में लतपत था जहाँ मेरा यीशु मसीह। 1 जिस हाथ ने कोड़ी को छुआ, जिस पांव ने पानी पर चला, उस हाथ में उस पांव में, मैंने कांटे ठुकवा दिया। 2 जिस की आज्ञा से आंधी शांत हुई, जिस की वाणी में अंधे देख लिये, उस महान प्रभु ने अपनी जान को, मेरे खतिर कुरबान किया।