Return to Index

86

87

आओ मिलकर हम करें

88
SongInstrumental

आओ मिलकर हम करें ईश्वर का धन्यवाद, बीते क्षणों में संग रहा है अब भी है मेरे साथ, जिसने हमारे खातिर खुद का जान दिया, और हमारी जिन्दगी को जीवन दान दिया। 1 छोड़ा उसने स्वर्गलोक को आया था धरती पर, खुद का उसने बलि किया है क्रूस पे प्राण को देकर, सारे दाग धो दिया पापों का हम पर से, यीशु ने हम को साफ किया, धोकर अपने लहू से। 2 बीत गयें है मौसम कितने और बीते हैं रहना, उसके प्यार में बढ़ती ही जाती है मेरे जीवन की नैय्या, आओ मिलकर हम गायें एक नया सरगम, बाकी जीवन हम बिताये प्रभु में हर दम ।