Return to Index

641

642

हमसे बरनी न जाए

643
SongInstrumental

हमसे बरनी न जाए, मसीह, तुम्हारी महिमा। 1.तुम स्वर्ग छोड़ कर आये, तुम मुक्ति और जीवन लाये, पापी लिए बचाये। 2.अन्धों को आँखें देना, कोढ़िन को चंगा कीना, मुर्दे दिए जिलाये। 3.सूली पर बरछी खाई, तू ने अमृत धार बहाई, दास सदा गुण गाए। 4.पानी पर चल दिखालाया, तू ने हवा को दांत थमाया, चेले लिए बचाय। 5.मेरे पाप क्षमा सब की ना, दिल मे दर्शन दी ना, प्रभु से दिया मिलाये।