Return to Index

63

64

महिमा से तू जो भरा हुआ

65
SongInstrumental

महिमा से तू जो भरा हुआ, ज्योति में सदा रहने वाला, मनुष्यों में तूने जन्म लिया फिर से यीशु जग में तू आएगा। 1 भूमि आकाश में समा न सका, मन्दिरों में तू रह न सका, नम्र होकर चरनी में पैदा हुआ, मनों में हमारे घर तू बना। 2 खैमे में आकर तू ही बसा, लोगों को अपने लिए फिरा, अग्नि और बादल में तू ही दिखा, फिर से यीशु अपना जलवा दिखा। 3 दानिय्येल की तू ने प्रार्थना सुनी, एज्रा की तूने सहायता की, बाबुल में तू ने बेदारी भेजी, अपने लोगों को फिर से दी रिहाई। 4 तू ही हमारा राजा है, तू ही मुक्तिदाता है, फिर से आने वाला है, प्यारे प्रभु यीशु तू ज़ल्दी आ।