पवित्र तू पवित्र तू पवित्र यीशु,
हाल्ले-हाल्लेलूयाह हाल्लेलूयाह हाल्लेलूयाह,
हो तेरी स्तुति और आराधना,
करता हूं मैं तुझसे यह प्रार्थना,
महिमा से तेरी तू इस जहां को भर,
जो भी तू चाहे तू यहां पर कर,
हाल्ले-हाल्लेलूयाह(3)।
1.करूणा से तेरी नया दिन दिखाता है,
ढाल बनकर मेरी मुझे बचाता है,
जब मैं पूकारूं तू दौड़ आता है,
जब मैं गिरूं मुझे उठाता है।
2. सारे जहां में तुझसा कोई नहीं,
तुझको छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं,
घुटने मैं टेकू बस तेरे सामने,
तू है मेरा प्रभु तू मेरा पिता।