Return to Index

632

633

ऐ दुनिया के लोगों ऊंची आवाज करो

634
SongInstrumental

ऐ दुनिया के लोगों ऊंची आवाज करो, गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो, इबादत करो उसकी इबादत करो। 1. याद रखो कि वही एक खुदा है, हमको यह जीवन उसी ने दिया है उस चरागाह से हम सब यहां है, हम्द-ओ-सन्ना के हम गीत गाएं, रब्ब का तुम शुकर करो, ऊंची आवाज करो, गाओ खुशी के गीत..................। 2. नाम-ऐ-खुदावन्द कितना मुबारक, मेरा खुदावन्द कितना भला है, रहमत है उसकी सदियो पुरानी, वफा का अज़र से यही सिलसिला है, उस पर ईमान धरो, उसके घर आओ चलो, गाओ खुशी के गीत...............।