Return to Index

594

595

सारी आशिषे व सारी जीवन का स्त्रोत

596
SongInstrumental

सारी आशिषे व सारी जीवन का स्त्रोत प्रेमी/प्रभु यीशु तू ही तो है तुझको स्तुति करूंगा, हर दिन धन्यवाद के साथ। 1.अंधेरी घाटी में पड़ा था, अंधकार मुझपे छा गया था-2 प्रेमी यीशु की ज्योति मिली , अपने सीने से लगाया मुझे। 2.पवित्र आत्मा से भर दे अपनी राहों में मुझ ले चल तेरी सेवा को पूरी करने अपने वरदानो से भर दे मुझे।