Return to Index

567

568

जब बादलों पे यीशु राजा आएगा

569
SongInstrumental

जब बादलों पे यीशु राजा आएगा, संग अपने लोगों को ले जाएगा मिट जाएगा अंधेरा, हो जाएगा उजाला, जब राजाओं का राजा आएगा, वो आयेगा.......बादलों पर.........। 1. तेरे दुखों को वह पल में मिटाएगा, तुझे पास वह अपने बैठाएगा, जिस राज्य का अंत न हो कभी, तुझे ऐसा वह ताज पहनाएगा, वहाँ भूख न होगी, वहाँ प्यास न होगी, नया जीवन तू ऐसा पाएगा। 2. सारे जगत का वही तो उद्धार है, सत्य जीवन और मुक्ति का द्वार है, तेरे जीवन का वही तो सहारा है, दुखी जनों का वह पालनहारा है, तेरा जीवन वह होगा, तुझे शान्ति वह देगा, जब शान्ति का राजा आएगा।