Return to Index

565

566

धरती आकाश दोनो

567
SongInstrumental

धरती आकाश दोनो प्रभु की आवाज सुनेगें, संसार के सब प्राणी उसका ही नाम लेगें। 1. प्रभु का समय आता है, धरती मगन होगी उसकी दया बरसेगी, और दूर जलन होगी उसके वचन की महिमा, और शक्ति हम देखेगें। 2. प्रभु का वचन ऐसा है, जो चिराग सा जलता है उस पर कोई चलता है, जीवन उसे मिलता है उसके नियम को जो माने, वह कभी भी न भटकेगें। 3. आंखे उठाकर देखो, प्रभु का दिन आएगा उसको ग्रहण जो करेगा, वही साथ जाएगा जिन्होंने प्रभु को न माना, वही एक दिन रोएंगे।