Return to Index

560

561

चाहे कितनी मुश्किल हो

562
SongInstrumental

चाहे कितनी मुश्किल हो, चाहे कितना संघर्ष हो, दोस्त चाहे साथ दे या खिलाफ, चाहे मौत की छाया में होकर जाना भी पड़े। को:- मैं पीछे नहीं हटूँगा, यूं कभी नहीं झुकूँगा, लोगों के ताने से नहीं डरूँगा, हर चुनौती को सेवा के मौके में बदल डालूँगा। शद्रक जैसे विश्वास रखूँगा, मेशक जैसे हिम्मत दिखाऊँगा, अबेदनगो जैसे जरूर जीतूँगा, भट्टी की आग में भी यीशु की संगति पाऊँगा।