Return to Index

545

546

प्रार्थना में जो कुछ माँगा

547
SongInstrumental

प्रार्थना में जो कुछ माँगा पूरा करो अरमान, सारी खताए मानता हूँ, तेरा करूँ अब ध्यान। 1. दिल से धीमी आवाज आई, अपने गुनाहों को मान, जान लिया मैंने आवाज उसकी, जिसका किया अपमान। 2. ईमान लाए तुझ पर मसीहा, आए तुम्हारे पास, माफ करो अब पाप हमारे, कर दो लहू से साफ। 3. जाना सभी को आखिर वही है, जहां होगा इंसाफ, धो दो दिलों को आज हमारे, कर दे लहू से साफ।