Return to Index

531

532

प्रभु तेरे दर पर आए है हम

533
SongInstrumental

प्रभु तेरे दर पर आए है हम तेरी कृपा पाने, बरसा आशीष हम दीनों पर तेरी महिमा गाने। 1. अनजाने हम इस दुनिया में, ले चल प्रभु तेरी ही राहों में , अब है हम तेरे ही हाथों में तेरी महिमा गाने। 2. इस जहां के रूप निराले कर देते है तुझसे पराये छोड़ न कभी प्रभु है अकेले तेरी महिमा गाने। 3. तेरी इच्छा हमको बतला जा की बनाए तुझे मन का राजा कुछ न चाहिए हमें, हम है तेरे तेरी महिमा गाने।