Return to Index

528

529

क्या ही धन्य है हर एक जो

530
SongInstrumental

क्या ही धन्य है हर एक जो यहोवा का भय मानता है और उसके मार्गों पे चलता है। 1. जो पुरुष यीशु मसीह को अपने मुंह से प्रभु मानेगा, उद्धार वह पाएगा संतान ईश्वर की होगा। 2. यीशु का लहू सारे मनुष्यों का पाप मिटाता है, जल्द उसमे तू गोता ले जल्द पवित्र होगा। 3. जिसका अपराध क्षमा किया गया और पाप ढाँपा गया हो, धन्य वह होगा और उसका भला ही होगा।