Return to Index

522

523

पहले तुम ईश्वर का राज्य ढूँढ़ो

524
SongInstrumental

पहले तुम ईश्वर का राज्य ढूँढ़ो, और उसकी धार्मिकता, तब सारी चीजें तुम्हें मिलेंगी, हल्लेलू- हल्लेलूयाह, हल्लेलूयाह (3) हल्लेलू- हल्लेलूयाह। 2. मांगों तो तुमको दिया जाएगा ढूँढ़ो तो पाओगे द्वार खटखटाओगे तो खोला जाएगा, हल्लेलू- हल्लेलूयाह। 3. सिर्फ रोटी से कोई जिएगा नहीं पर हर एक शब्द से जो, परमेश्वर के मुंह से आता है, हल्लेलू- हल्लेलूयाह।