Return to Index

509

510

एक लड़ाई लड़नी है और एक दौड़ दौड़ना है

511
SongInstrumental

एक लड़ाई लड़नी है और एक दौड़ दौड़ना है, सामना करना है सब खतरों का, यीशु मेरा प्रकाश मेरे जीवन की आस, वो है बल मेरी आत्मा का, है भरोसा वो ही मुक्तिदाता वो ही, उसकी आज्ञा को मान ईमान ला, यीशु मेरा प्रकाश मेरे जीवन की आस, वो है बल मेरी आत्मा का।