509 |
510एक लड़ाई लड़नी है और एक दौड़ दौड़ना है |
511 |
Song | Instrumental |
एक लड़ाई लड़नी है और एक दौड़ दौड़ना है, सामना करना है सब खतरों का, यीशु मेरा प्रकाश मेरे जीवन की आस, वो है बल मेरी आत्मा का, है भरोसा वो ही मुक्तिदाता वो ही, उसकी आज्ञा को मान ईमान ला, यीशु मेरा प्रकाश मेरे जीवन की आस, वो है बल मेरी आत्मा का।