497 |
498देखो मैं हू तुम्हारे साथ |
499 |
Song | Instrumental |
देखो मैं हू तुम्हारे साथ दुनिया के अंत तक, ना छोड़ूंगा तुम्हारा हाथ जीवन के अंत तक। 1 लहरों में तुफानों में जंग के मैदानों में वो मेरा रहबर है, ना छोड़ूंगा मैं यीशु का हाथ जीवन के अंत तक। 2 अंधेरों में वह रोशनी है, गम की तन्हाईयों में सच्ची तसल्ली है, ना छोड़ूंगा मैं यीशु का हाथ जीवन के अंत तक।