Return to Index

42

43

तू मेरे दिल का है अज़ीज़

44
SongInstrumental

तू मेरे दिल का है अज़ीज़, या मसीह (3) तुझ बिन नहीं है कोई चीज या मसीह (3) तू मेरा राजा है यीशु बचाने वाला सदगुरू, तन मन और धन का मालिक तू या मसीह (3) 1 हो दौलत दूसरे लोगों की या मसीह (3) तु सच्ची दौलत है मेरी, या मसीह (3) क्या फायदा होगा दौलत से जब मौत आये मेरे लिये, पुकारुंगा तब मैं तुझे। या मसीह (3) 2 रात दिन तुझी ही से हो बातचीत, या मसीह (3) हो दुआ हो या गाऊं गीत या मसीह (3) तू सबसे पहले और पीछे तसल्ली देता है मुझे, तू प्यारा है सब लोगों से। या मसीह (3)