357 |
358नूह तुम जहाज को जल्दी तैयार करो |
359 |
Song | Instrumental |
नूह तुम जहाज को जल्दी तैयार करो, भयंकर बारिश बरसेगी जल्दी। आज्ञा मानी उस भक्त ने जहाज को बनाया स्वयं ही ने, जहाज बनाया ठक-ठक-ठक बारिश बरसी टप-टप-टप पानी भर गया ऊपर तक चिल्लाए लोग सब हा-हा-हा नूह-नूह दरवाजा खोल (2) परमेश्वर ने जहाज का दरवाजा बंद किया, नाश हुए ना आज्ञा मानने वाले। उद्धार का जहाज मसीह यीशु जल्दी तू आजा उसी के पास बुला रहा है सब लोगों को उद्धार के जहाज में प्रवेश करने।