351 |
352आ गया एक बीज बोने वाला। (2) |
353 |
Song | Instrumental |
आ गया एक बीज बोने वाला। (2) 1 पहला बीज तो रास्ते के ऊपर चिड़ियों ने आकर उठा लिया। 2 दूसरा बीज तो पत्थर के ऊपर सूरज निकलकर जला दिया। 3 तीसरा बीज तो कांटों के बीच में कांटों ने उसको दबा दिया । 4 चैथा बीज तो अच्छी जमीन पर फल लाया, कुछ तीस गुणा, कुछ साठ गुणा, और सौ गुणा ।