345 |
346प्रभु तेरा नाम है महान |
347 |
Song | Instrumental |
प्रभु तेरा नाम है महान, तेरी स्तुति मैं गाऊंगा, मेरे जीवन में तू आया, उद्धार और खुशी देने आया, तू आया स्वर्ग से धरती पर, मुझको राह दिखाने को, धरती से क्रूस पर, मेरा कर्ज़ चुकाने को, क्रूस से कब्र में कब्र से आसमान, प्रभु तेरा नाम महान।