Return to Index

292

293

सुन लो मेरे भाईयो

294
SongInstrumental

सुन लो मेरे भाईयो मसीहा मेरा दुनिया में आया। दुनिया में आया, मुक्ति को लाया, पापी के प्राण बचाया, बचाने यीशु दुनिया में आया। 1 स्वर्गीय पिता का एकलौता बेटा, मनुष्य का पुत्र कहलाया, कहलाने यीशु दुनिया में आया । 2 अन्धों को आँखें, गुंगों को बोली, बहिरों को शब्द सुनाया, सुनाने यीशु दुनिया में आया। 3 कोढ़ी अपाहिज चंगे किये हैं, मुर्दों को आन जिलाया, जिलाने यीशु दुनिया में आया। 4 हम जब गुनाह में पडे़ हुए थे, अद्भुत प्रेम दिखाया, दिखाने यीशु दुनिया में आया। 5 दुनिया के खातिर क्रूस पर चढ़कर, अपना रक्त बहाया, बहाने यीशु दुनिया में आया। 6 जो कोई उस पर विश्वास लाया, उसको मसीह ने बचाया, बचाने यीशु दुनिया में आया। 7 धन्य धन्य यीशु प्रभु हमारे, हम को पिता से मिलाया, मिलाने यीशु दुनिया में आया।