Return to Index

25

26

होगी आशिषों की बारिश

27
SongInstrumental

1 होगी आशिषों की बारिश, प्रेम की प्रतिज्ञा को मान, होगा समय जीवनदायक, ख्रिस्त मुक्तिदाता का दान। कोः- बारिश आशिष की, बारिश आशिषों की भेज, दया की बूंदें टपकती बारिश आशिषों की भेज। 2 होगी आशिषों की बारिश तब नया जीवन प्रबल, सभों में उत्पन्न करेगा आत्मा पवित्र का फल। 3 होगी आशिषों की बारिश हम पर हे प्रभु तू भेज, आ कर के हमको जिला दे, दे अपने वचन का तेज। 4 होगी आशिषों की बारिश आज से आरम्भ उनका हो, आज अपने पापों को मानो यीशु की बिन्ती करो।