257 |
258खुदाया तेरी रूह तो मैं |
259 |
Song | Instrumental |
खुदाया तेरी रूह तो मैं भला नास के किधर जावां हजूरी तेरी तो छुप के मैं केड़ी तरफ नू नसां। 1 मैं चढ़ जावां जे असमाना दे उते ओथे है तू ही, बिछावां बिस्तरा पाताल दे विच ओथे है तू ही। 2 समुद्रों पार जा उतरा सुबह दे पंखा नू फैला, ओथे वी तेरा हाथ मैनू या राब्ब राह विखावेगा । 3 खुदाया तू करेगा दस्तगिरी आपे मेरी वी, तेरा हाथ सजा उस पाताल दे विच होवे मदद मेरी ।