Return to Index

224

225

कलवरी के पास खड़ा हो

226
SongInstrumental

कलवरी के पास खड़ा हो, खून की धारा को देखता जा तेरे पापों का यही दाम, दिया है मसीह यीशु ने। कोः-हर एक आँख उसे देखेगी, देखेगी, बादलों पर आते हुए, छेदा था जिन्होंने उसे, छाती पीट के सिजदा करेंगें। 2 ऐ नादान क्यों होता उदास, कर कबूल चश्मे में नहा सारे दाग मिटा दे पापों के, रहेगा आराम और खुशी से। 3 जल्दी वक्त गुजरता जाता है, रात अंधेरी आती है तौबा का दरवाजा होगा बन्द कुछ न होगा फिर पछताने से। 4 कबर का वह तोड़कर बन्धन, ऊपर गया भेजा रूह-ऐ-पाक तुम्हें लेने जल्दी आवेगा, हो तैयार उससे मिलने को। 5 ये हुआ सब तेरे लिए, तू ने भी उसे छोड़ा है फिर भी प्यार से तुझे बुलाता, जाता क्यों नहीं उसके पास।