Return to Index

222

223

आसमान में होगा

224
SongInstrumental

आसमान में होगा, मेरा भी एक मकान जिसमें रहेंगें हम जाके, छोड़ेंगें जब ये जहाँ। 1 मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही, उसने किया था वादा, वादा है सच्चा सही जगह बनाऊँगा जाके, अपने पिता के यहां। 2 लिखा गया मेम्ने की, पुस्तक में मेरा भी नाम मुझ पापी पर भी हुआ था, उसके फजल का काम उसने बचाया था मुझको, वह बड़ा मेहरबान।