Return to Index

184

185

रखते है जो भरोसा खुदा के कलाम पर

186
SongInstrumental

रखते है जो भरोसा खुदा के कलाम पर, खाते नहीं वो धोखा किसी भी मुकाम पर। 1 सर होंगे उनके ऊंचे जो खुदा को ढूंढते हैं, वो संभालता है उनको हर एक काम पर। 2 बादल गरज रहें हैं वीणा भी बज उठी है, सागर मचल रहे है यहोवा के नाम पर। 3 अब आओ सर झुकाओ दुनिया के देवताओं, यहोवा हुआ है राजा सारे जहान पर ।