Return to Index

169

170

आभारी हूँ सिर मैं झुकाऊं

171
SongInstrumental

आभारी हूँ सिर मैं झुकाऊं, जीवन अपर्ण मैं करता हूँ, अमूल्य भेंट इससे अधिक क्या?, सम्पूर्ण जीवन मैं सौंपता हूँ । 1 दूर जब जाता हूँ प्रभु के प्रेम से, घायल होता प्रभु का मन, अब न जाऊँगा छोड़ तुझको दूर मैं, सदा तेरे पास रहूँगा मैं । 2 मन मेरा खींचता जग के विभव से, अभिलाषा जो बाधा मेरी, मसीह के अद्भुत प्रेम के लिए ही, सब बाधा को छोड़ता हूँ मैं । 3 प्रेम है आगाध प्रभु जो तेरा, सामर्थहीन हूँ वर्णन के मैं, सदा तक मैं सेवा करूँगा, ऋणी अब हूँ तेरा जो मैं । 4 जग के लिए जीऊँ न मैं अब, न जीऊँगा अपने लिए, तुझे मैं छोड़ जाऊँ कहां अब, ये छोटा जीवन देता हूँ मैं । 5 दुखित होकर पछताता हूँ मैं, बीते दिनों के सब पापों से, बाकी जीवन आभारी होकर, अर्पण करता हूँ सेवा में मैं।