Return to Index

166

167

आनंद से भरकर जायेंगे हम सब

168
SongInstrumental

आनंद से भरकर जायेंगे हम सब गाते हुए सिय्योन की तरफ। 1 सारे जगत में कोई आनंद नहीं, मेरे प्यारे प्रभु ने बताया सहीं, दुख और मुसीबत उठाओगे प्यारो, थोड़ी देर और अब बाकी रही। 2 मिस्त्र को छोड़कर भाईयों पार अब चलो, और बंजर भूमि पर सिर्फ डेरा करों, कनानी देश पर नज़र उठाओं, क्योंकि हमें यहां सदा रहना नहीं । 3 मारा रफीदीम में आओगे लेकिन, यीशु पर पुरा भरोसा धरो, वही ले जाएगा वही बचाएगा, वायदा कभी उसका टलता नहीं । 4 यीशु के साथ-साथ आगे बढो़ और मिस्त्र की इच्छाओं को छोड़ो सभी, तबेरा के बेदिनों के पापों में, भाईयों तुम हरगिज मिलो नहीं । 5 स्वर्ग पर हमारा वतन है एक ही, जहाँ से आएगा प्यारा यीशु मसीह, सिय्योन के गाने गाएंगे मिलकर, दुख और तकलीफ वहां होगी नहीं।