Return to Index

15

16

आया मसीह दुनिया में तू

17
SongInstrumental

आया मसीह दुनिया में तू पापियों को बचाने को, लाए ईमान जो बेटे पर, करेगा पार इस दुनिया को। 1 दुनिया गुनाहों में डूब रही थी, सादिक गुमराह हो रहे थे, छोड़ा आसमान बना इन्सान मिली नज़ात इस दुनिया को। 2 बेतलेहेम के मैदानों में, गड़रिये रात सो रहे थे, सुना फरिश्तों की जुबान, पैदा हुआ है प्रेम निधान। 3 आलिमों ने किताबों से पढ़ी पैदाइश की तफसील, चल दिए वे भी ऊंटों पर, तेरे हयात का पीछा कर । 4 समुद्र की सब लहरों पर, दुनिया की हर जुबानों पर, है उसका नाम है उसका काम, सारा जहां लाए ईमान ।