हर घड़ी चलता रहूं तेरे साथ तेरे साथ ।
1 तू ही है मेरी मंज़िले,
तू ही है मेरी रोशनी,
कैसे छोडूं मैं तुझे,
तू ही है मेरी ज़िन्दगी,
मुझको सिखा थामे रहूँ
तेरे हाथ तेरे हाथ।
2 राहें मसीही ऐसी है
कि उन पर चलना है कठिन,
मुझको ऐसी शक्ति दो,
चलता रहूं मैं रात और दिन,
केवल तेरा वचन रहे
मेरे साथ मेरे साथ।
3 मुझको संभालो हे प्रभु
कभी निराश न होऊँ,
अगर निराशा आये भी
हिम्मत कभी न छोड़ दूं,
हर कदम बढ़ता रहे
तेरे पास तेरे पास।