शुक्र यहोवा दा ही करो,
करो शुक्र यहोवा दा।
1 शुक्र करो तुसी ओहदा
जेड़ा खुदावां दा खुदा,
क्यो जो ओहो भला हैगा,
रहमत ओहदी है सदा।
2 वड्डे वड्डे काम जो कारदा,
शुक्र करो तुसी ओसे दा,
जिस ने है असमान बनाए,
रहमत ओहदी है सदा।
3 जिस ने धरती रखी,
शुक्र करो तुसी ओसे दा,
नाले जिस ने नूर बनाए,
रहमत ओहदी है सदा।
4 दिन दा पहरा सूरज कारदा,
रातीं कारदा चन अदा,
तारे चन नू साथी दिते,
रहमत ओहदी है सदा।
5 जिस पहलौठे मिसर दे मारे,
चुक अपना हाथ गज़ब दा,
कडे मिसरों इसराएली,
रहमत ओहदी है सदा।
6 जिस कुलजुम दो हिस्से करके,
लये इसराएल पार लंघा,
फौज सने फिरौन नू रोड़े,
रहमत ओहदी है सदा।