Class 8, Lesson 22: दानिय्येल 10

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

चार बड़े जन्तुओं का दर्शन देखने के दो वर्ष के बाद दानिय्येल ने एक और दर्शन देखा जब वह एलाम नामक प्रान्त में शूशन राजगढ़ में रहता था। उसने देखा कि वह ऊलै नदी के किनारे पर है और उस नदी के सामने दो बड़ी सींगों वाला एक मेढ़ा खड़ा है। उसके सींगों में से एक दूसरे वाले से अधिक बड़ा है। जो बड़ा सींग है वह छोटे वाले के बाद निकला। कोई जन्तु उस मेढ़े के सामने खड़ा नहीं हो सकता था। तभी एक बकरा पश्चिम दिशा से निकलकर सारी पृथ्वी पर ऐसा फिर कि चलते समय भूमि पर पाँव न छुआया और उस बकरे की आँखों के बीच एक सींग था। वह उस मेंढ़े के पास जाकर उस पर लपका और उसको मारकर उसके दोनों सींगों को तोड़ दिया और उसे भूमि पर गिराकर रौंद डाला। और मेढ़े को छुड़ानेवाला कोई न मिला। तब वह बकरा अत्यंत बड़ाई मारने लगा और जब बलवन्त हुआ तब उसका बड़ा सींग टूट गया और उसके बदले चार सींग निकलकर चारों दिशाओं की ओर बढ़ने लगे।फिर इनमें से एक छोटा सा सींग और निकला और वह दक्षिण, पूरब और शिरोमणि देश की ओर बहुत बढ़ गया। वह स्वर्ग की सेना तक बढ़ गया और उसमें से और तारों में से कितनों को भूमि पर गिराकर रौंद डाला। वह सेना के प्रधन तक भी बढ़ गया और उसका नित्य होमबलि बन्द कर दिया गया और उसका पवित्रा वास स्थान गिरा दिया गया। तब दानिय्येल ने एक पवित्रा जन को बोलते सुना। पिफर एक और पवित्रा जन ने उस पहले बोलने वाले से पूछा, ‘‘नित्य होमबलि और उजड़वाने वाले अपराध् के विषय में जो दर्शन देखा गया अर्थात् पवित्रास्थान और सेना का रौंदा जाना कब तक होता रहेगा?’’ तब उसने उत्तर दिया और कहा, ‘‘जब तक साँझ और सवेरा दो हजार तीन सौ बार न हों, तब तक वह होता रहेगा, तब पवित्रास्थान शु( किया जाएगा।’’ दर्शन का अर्थ: दानिय्येल इन बातों को समझने का यत्न करने लगा तब एक पुरुष उसके सामने खड़ा दिखाई पड़ा। तब ऊलै नदी के बीच में से यह शब्द सुनाई दिया, ‘‘हे जिब्राएल, उस जन को उसकी देखी हुई बातों का अर्थ समझा दे।’’ तब वह दानिय्येल के पास गया और उससे कहा, ‘‘हे मनुष्य के सन्तान, उन देखी हुई बातों को समझ ले। ये बातें अन्त के समय में पूरी होगी। दो सींग वाला मेढ़ा मादियों और पफारसियों का राज्य है। और वह बकरा यूनान का राज्य है। उसकी आँखों के बीच से जो सींग निकला वह पहला राजा था। वह सींग जो टूट गया और उसके बदले चार सींग निकले उसका अर्थ यह है कि उस जाति से चार राज्य उदय होंगे। उनमें से एक राजा उठेगा जो सामर्थियों और पवित्रा लोगों के समुदाय को नष्ट करेगा। परन्तु अन्त में खुद ही टूट जाएगा। भविष्य में होने वाली इन घटनाओं का दर्शन देखकर दानिय्येलबीमार पड़ गया। पिफर स्वस्थ होकर राजा का कामकाज फिर से करने लगा।

Excercies

Song

Not Available